Uttarakhand राज्य स्थापना पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न

उत्तराखंड राज्य स्थापना पर क्विज प्रतियोगिता हुई संपन्न उत्तराखंड राज्य स्थापना पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण विकासखंड थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विकासखंड के 23 इंटर कॉलेजो एवम् 10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 77 छात्र छात्राओं एवम् 33 अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर देव कृष्ण थपलियाल असिस्टेंट प्रोफेसर राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत हेतु बैच अर्पण के साथ स्मृति चिह्न भेंट किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। और कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता के ब्लॉक समन्वयक आर, एस, रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान ने प्रतियोगिता के सभी प्रकार के नियम निर्देशों से छात्र छात्राओं को अवगत ...