Samlaun सम्मान 2023
वृक्ष ही जीवन के आधार डाक्टर प॑वार।
लुप्त होती संस्कृति को बचाना हम सब का कर्तव्य, आशाराम पंत।
राठ क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था समळौण द्वारा एक दिवसीय राठ महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न किया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित के बाद माननीय मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहन सिंह प॑वार एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त विकास खंड अधिकारी श्री आशाराम पंत जी ने माल्यार्पण किया, तदोपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई, कार्यक्रम के शुभारंभ मे गढ़ गौरव श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के आगमन पर राठ महोत्सव के संयोजक श्री मातबर सिंह बर्त्वाल जी द्वारा हे गढ़ गौरव गढ का रत्न, शुरू का नरेश हे गढनन्दन गीत गाकर उनका स्वागत किया गया।उक्त अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में गढ़ रत्न गढ़ कवि श्री नरेंद्र सिंह नेगी, बागवानी के क्षेत्र में श्री बच्चीराम ढौन्डियाल, शिक्षक मनोज सती, शिक्षक जसवंत लाल को समळौण सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी परिपेक्ष में पर्यावरण के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बृहद स्तर पर काम करने वाले समलौण आन्दोलन की जनपद टिहरी की जिला संयोजिका श्रीमती सुषमा बुटोला जनपद चमोली की समलौण संयोजिका श्रीमती नन्दा देवी गौड़ विकास खंड पाबो के ग्राम कोठला की सेनानायिका श्रीमती बीरा देवी नौटियाल को पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर समलौण राठ मातृशक्ति सम्मान से नवाजे गए, इसके साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में श्री रघुवीर सिंह रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय इंटर कालेज चाकीसैण विकास खंड थलीसैंण पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री आसाराम पोखरियाल एवं ळौक सगीत के क्षेत्र में श्री राजेंद्र लाल को समळौण पश्चिमी न यार घाटी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से माननीय मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी ने समलौण संस्था द्वारा सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा की और आगे बढ़ने की मंगलमय कामना की उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए उपस्थित जनमानस को आवा दीदी भुल्यो आवा डाल्यो॑ थे बचावा,गीत गाकर सबको पर्यावरण बचाने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मोहन प॑वार ने कहा वृक्ष ही जीवन की आधार होते हैं इनके बिना जीवन संभव नहीं है॑ , समलौण संस्था लगातार धरती को बचाने के लिए वृक्षारोपण का कार्य करती आ रही है और क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम करवाना सराहनीय कदम है।पर्यावरण पर आधारित ग्रामीण महिला मंगल दलों द्वारा थडिया चौंफला लोक नृत्य में महिला मंगल दल ग्राम बनास प्रथम महिला मंगल दल ग्राम खन्डुली द्वितीय महिला मंगल दल ग्राम सिरतोली तृतीय को संस्था द्वारा क्रमश रुपए 2000,1000व 500नगद राशि देकर संस्था द्वारा माननीय विशिष्ट अतिथि श्री आसाराम पंत जी द्वारा सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथि श्री आसाराम पंत जी ने कहा समलौण संस्था द्वारा हमारी लुप्त हो रही संस्कृति को बचाने के लिए थडिया चौंफला लोक नृत्य पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखा कार्यक्रम है जोकि सराहनीय है, सभी क्षेत्रवासियों से पर्यावरण को बचाने की अपील की, संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज रोथाण ने संस्था के लक्ष्य और उद्देश्यों को विस्तार से जानकारी दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज शर्मा ने कहा ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता करना हम सब का कर्तव्य है संस्था का कार्य अत्यंत सराहनीय है जिसे हमें अपने जीवन में क्रियान्वित करना चाहिए। कार्यक्रम में महिला मंगल दल ग्राम सिमल्थ, सा॑करसैण,बगड,जवाडी,सिरतोली,बू॑गा,बनास,पैलार,जितोली,कोटी,खन्डुली,ओडागाड,नो॑गाव पज्याणा, डु॑गरी,चुठाणी, खण्ड गांव,नाई ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनोज रोथाण, कोषाध्यक्ष नथीराम नौडियाल, सदस्य कांति वल्लभ नौटियाल, पवन सिंह गु॑साईं संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रवक्ता भौतिकी श्री यशपाल सिंह नेगी सहायक अध्यापक मुकेश सिंह गोकुल सिंह नेगी, कांता प्रसाद नौटियाल विद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने किया, समापन पर विद्यालय परिसर में संस्था की ओर से पांच मोरपंखी और 10 अखरोट के समलौण पौधों का रोपण किया गया।







Comments
Post a Comment