ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण में हुआ सफलतापूर्वक संपन्न

       ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 संपन्न



राज्य शैक्षिक अनुसंधान  एवम् प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी 2023 विषय श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक आहार अथवा भ्रान्ति आहार पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार  अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चाकीसैंण ब्लॉक थलीसैंण में तिथि 17.08.2023 को आयोजित किया गया। और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति डाक्टर जितेंद्र नेगी प्राचार्य राठ महा विद्यालय पैठाणी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया।
  तत्पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जी ने कार्यक्रम की और विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उसके बाद प्रतियोगिता से संबंधित दिशा निर्देश, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक श्री रघुवीर सिंह रावत प्रवक्ता अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चाकीसैंण ने विस्तार से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।
  इस विज्ञान संगोष्ठी में विकासखण्ड के 29 विद्यालयो के 37 प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
  समस्त छात्रों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जनता इंटर कॉलेज धाधनखेत के तरुण ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक श्री प्रवीण स, अ, विज्ञान के संरक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

साहिल पुरस्कार प्रदान करते श्री रौथान् जी


  द्वितीय एवम तृतीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज के साहिल व सचिन ने अपने मार्गदर्शन शिक्षिका अंजलि बिष्ट स, अ, विज्ञान व श्री आर एस रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान के मार्गदर्शन में स्थान प्राप्त किया। 
   प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुऐ जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
  प्रतियोगिता में निर्णायक श्री अखिलेश घिल्डियाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चौरीखाल, राजकीय इण्टर कालेज स्योली के जगमोहन सिंह गुसाईं एवम् राजकीय इण्टर कालेज मौजखाल के श्री धर्मेन्द्र गुसाईं थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम की सराहना की, ब्लॉक   Thalisain के ब्लॉक अध्यक्ष श्री पदमेंद्र रौथान जी ने भी कार्यक्रम में बोलते हुए आयोजन की प्रशंसा की और सभी छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं दी । मंच संचालन श्री सतीश कंडारी जी ने किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला प्रवक्ता अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री प्रवीण कुमार,श्री प्रमोद कुमार,श्रीमती पूनम गुसाईं,श्रीमती अंजू रयाल, श्रीमती, पूजा रावत ,नीलम थपलियाल,मोहन रावत,अरविंद चौहान, वर्धन सिंह राणा, आर वी यादव,पंकज रावत, एवम् विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

थडिया चौंफला लोकनृत्य के साथ राठ महोत्सव का समापन

CBSE Sample Papers 2023-24: Download Class 10, 12 Sample Question Papers & Marking Schemes in PDF

प्रमुख भारतीय लेखक एवं उनकी पुस्तक