जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी नगर में हुआ संपन्न।
जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023
राज्य परियोजना अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड तथा जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में 2 सितंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में विषय श्री अन्न. एक मूल्यवर्द्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार (Millets: A super Food or a Diet Fad) विषय पर विज्ञान सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत DEO पौड़ी एवम् डॉक्टर मनीष उनियाल एसोसिएट प्रोफेसर बी जी आर कैंपस HNBGU श्रीनगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इंटर कॉलेज पौड़ी के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवम् जीजीआईसी पौड़ी की बालिकाओं के द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करते प्रधानाचार्य महोदय
मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में millets के फायदे और उनमें मौजूद पोषक तत्व एवम् खनिज लवण होते है, और अपने दैनिक जीवन में millets सम्मिलित करने चाहिए जो रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करते है की जानकारी दी।
जनपद विज्ञान समन्वयक श्री दौलत गुसाईं जी की अगुवाई में जनपद के 15 विकासखंडों के छात्र छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक अध्यापक के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं के द्वारा विषय से संबंधित सुंदर विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मण्डल द्वारा अंतिम परिणाम घोषित करते हुए प्रथम स्थान आदित्य देवरानी GHSS बामन गांव एवम् द्वितीय स्थान अंशुमन GIC सेंधीखाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपद इंस्पायर अवार्ड प्रभारी श्री डी एस रावत, समग्र शिक्षा से श्रीमती गरिमा व्यास,श्री भारद्वाज जी एवम् श्री मनोज व अन्य समस्त विकास खण्डों के ब्लॉक विज्ञान coordinators मौजूद थे।![]() |
जीजीआईसी की बालिकाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति |
Comments
Post a Comment