ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव हुआ संपन्न
विकासखंड थलीसैंण की विज्ञान महोत्सव 2023 की प्रतियोगिता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर
कॉलेज चाकीसैंण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
डाक्टर डी0एस0 नेगी प्राचार्य व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पौड़ी गढ़वाल ने
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया। साथ ही कार्यक्रम
में आए डाक्टर आलोक कंडारी असिस्टेंट प्रोफेसर व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पौड़ी
गढ़वाल,राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी के डाक्टर प्रदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर,
एवम् डाक्टर दुर्गेश नंदिनी असिस्टेंट प्रोफेसर जो प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक
की भूमिका में रहे। विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक विज्ञान समन्वयक श्री आर, एस,रावत
प्रवक्ता जीव विज्ञान ने प्रतियोगिता के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया, और साथ ही
सभी प्रतिभागी विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवम् उनके मार्गदर्शक अध्यापक,
अध्यापिकाओं शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद और स्वागत किया। मुख्य। अतिथि महोदय
द्वारा अपने संभाषण में विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला और बाल वैज्ञानिकों का
विज्ञान में रुचि लेने और आगे बढ़ने को प्रेरित कर प्रतिभागी छात्र छात्राओं के
द्वारा तैयार मॉडल्स की सराहना की। विज्ञान महोत्सव में थलीसैंण विकासखंड के 36
विद्यालयों के 161 छात्र छात्राओं एवम् 36 मार्गदर्शक अध्यापक अध्यापिकाओं ने
प्रतिभाग किया। तथा विज्ञान नाटिका में 13 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में स्वास्थ्य उपविषय में प्रथम गौरी धाधनखेत,
द्वितीय साहिल चौहान GHSS बरेथ तथा तृतीय स्थान आशीष जसपुर इंटर कॉलेज ने प्राप्त
किया। पर्यावरण के लिए जीवन प्रथम हिमांशी JIC धाधनखेत द्वितीय वंदना तृतीय स्थान
राजकीय इण्टर कॉलेज हिवालीधर कृषि में प्रथम आयुष खंडूड़ी राजकीय इण्टर कॉलेज
स्यौली तल्ली द्वितीय स्थान अमित राजकीय इण्टर कॉलेज जसपुर तृतीय स्थान दिव्यांशी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण
सीनियर वर्ग स्वास्थ्य में प्रथम तरुण नेगी JIC धाधनखेत,द्वितीय अखिल रावत राजकीय
इण्टर कॉलेज पैठाणी तृतीय स्थान रितिका राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण पर्यावरण के
लिए जीवन शैली प्रथम अर्पण राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण द्वितीय चंद्र सिंह राजकीय
इण्टर कॉलेज जसपुर तृतीय स्थान आदित्य बिष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कठुरखाल कृषि में
प्रथम प्रिया राजकीय इण्टर कॉलेज गुलयारी द्वितीय कोमल राजकीय इण्टर कॉलेज थलीसैंण
तृतीय सागर राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण संचार एवम् परिवहन में आयुष
रावत,सानिया,दीपिका प्रथम,द्वितीय तृतीय जीआईसी थलीसैंण रहे। संगणात्मक में प्रथम
अंशुल मैंडोलिया जीआईसी थलीसैंण ने प्राप्त किया विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंताखोली द्वितीय स्थान मुसेटी एवम् तृतीय स्थान
राजकीय इण्टर कॉलेज चाकीसैंण ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन श्री प्रमोद
कुमार प्रवक्ता हिंदी एवम् श्री प्रवीण उनियाल प्रवक्ता अंग्रेजी ने किया। पंजीकरण
का कार्य श्रीमती पूनम गुसाईं, वर्धन सिंह राणा,श्रीमती पूजा रावत, श्रीमती अंजू
रयाल मार्गदर्शक अध्यापिका कुमारी अंजली बिष्ट स, अ, विज्ञान ने किया। कार्यक्रम
में विज्ञान प्रदर्शनी हेतु निर्णायक के रूप में डाक्टर आलोक कंडारी असिस्टेंट
प्रोफेसर, व्यवसायिक महाविद्यालय बनास,डाक्टर प्रदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर ,
डाक्टर दुर्गेश नंदिनी असिस्टेंट प्रोफेसर राठ महाविद्यालय पैठाणी रहे, वही विज्ञान
ड्रामा के निर्णायक श्री एल,आर,अंसारी प्रवक्ता जीआईसी चौरा, श्री धर्मेन्द्र
गुसाईं प्रवक्ता, जीआईसी मौजखाल श्री ओ, पी, बोरा स0अ0 जीआईसी जाजरी रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं श्री पदमेंद्र रौथान ब्लॉक अध्यक्ष थलीसैंण द्वारा
विज्ञान के प्रति अभिरुचि रखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर बताया, और कार्यक्रम
आयोजन की प्रशंसा की। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला
प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विभिन्न
विद्यालयों के गाइड टीचर्स, इसके अलावा राम विशेष यादव, मोहन सिंह रावत,पंकज
रावत,अरविंद चौहान,श्रीमती नीलम थपलियाल,कैलाश रतूड़ी,तोता राम मंमगाई, कमल किशोर,
अभय चौहान,श्रीमती अनिता, आदि मौजूद थी।





Comments
Post a Comment