Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

Pariksha Pe Charcha 2024
Pariksha Pe Charcha 2024: देशभर के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने का शानदार मौका मिलने वाला है जी हां, पिछले वर्ष की भांति Board Exam 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। छात्रों से ही नहीं PM Modi अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातें करेंगे। पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है.
   अगर आप इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको PPC 2024 के लिए 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस भारत सरकार की वेबसाइट mygov.in पर शुरू हो चुकी है। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षकों को भी PM Modi से बात करने, और सुझाव लेने का मौका मिलेगा। आइए हिमवंत के इस लेख के द्वारा समझने का प्रयास करते हैं की Pariksha Pe Charcha  यानी PPC 2024 में आप कैसे हो सकते हैं शामिल?




PPC 2024
परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। देशभर में सीबीएसइ सहित सभी राज्यों के शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड के 9th से 12th तक के स्टूडेंट्स पेरेंट्स और टीचर्स ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

  • आप mygov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। यहां स्टूडेंट, पैरेंट और टीचर के लिए अलग-अलग सेगमेंट बनाये गए हैं। आप अपनी कैटेगरी में ही रजिस्टर करें।
  • जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं है, वे परीक्षा पे चर्चा 2024 में Teacher option के माध्यम से भी भाग ले सकते हैं।
  • एक टीचर register करने के बाद अपनी ID से Login करके एक बार में एक या ज्यादा स्टूडेंट्स की detail submit कर सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। आप निःशुल्क रजिस्टर कर सकते हैं। सही तरीके से रजिस्टर करने के बाद ही आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रोग्राम में भाग लेने का मौका मिल सकेगा।
  • PPC 2024 में स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की गई है। रजिस्टर करते समय आपको कोई एक थीम चुननी होगी।
  • हर एक्टिविटी के लिए शब्द सीमा निर्धारित है, उससे ज्यादा न लिखें। पीएम से जो भी सवाल पूछ रहे हैं उन्हें लिखने के लिए शब्दों की सीमा 500 है.
  • दूसरों के विचार व सवाल कॉपी-पेस्ट न करे। आपके जवाब ओरिजिनल, क्रिएटिव और आसान होने चाहिए।
  • सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद सभी छात्रों को एक डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। आप उसे mygov से डाउनलोड और प्रिंट कर सकेत हैं और #PPC2024 के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
  • रजिस्टर करते समय स्टूडेंट्स अपना, पैरेंट्स का या अपने टीचर का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अलग-अलग थीम में चयनित होने वाले वाले स्टूडेंट्स को स्पेशल परीक्षा पे चर्चा किट PPC 2024 Kit दी जीएगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई किताब #Exam_Warriors भी होगी. इसके अलावा NCERT डायरेक्टर द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

थडिया चौंफला लोकनृत्य के साथ राठ महोत्सव का समापन

CBSE Sample Papers 2023-24: Download Class 10, 12 Sample Question Papers & Marking Schemes in PDF

प्रमुख भारतीय लेखक एवं उनकी पुस्तक