Posts

Showing posts from September, 2023

यूसर्क द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन 2023-24 कार्यक्रम का आयोजन

Image
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 16 सितम्बर 2023 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन 2023-24 का आयोजन देहरादून स्थित आई0आर0डी0टी0 सभागार में किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुये कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के सीमांत भागों तक विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के जागरण, वैज्ञानिक अभिरूचि में वृद्वि करने तथा उनकी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु पूरे प्रदेश में 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना, 42 स्टैम (साइंस, टैक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथेमैटिक्स) प्रयोगशालाओं की स्थापना के साथ-साथ आई0सी0टी0 के माध्यम से डिजिटल लर्निग प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में यूसर्क द्वारा प्रदेश में 42 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की गयी है, जिनका उदघाटन आज किया जा रहा है तथा यूसर्क द्वारा प्रादेशिक स्तर पर विज्ञान शिक्षा, प्र...

Teachers Day: उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार, सीएम ने की सम्मान राशि बढ़ाने की घोषणा

Image
शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शिक्षक दिवस के आवसर पर देहरादून राजभवन में 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 10, माध्यमिक के छह और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम धामी ने पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि को 10,000 से बढ़ाकर 21,000 किया गया है। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी, लेकिन इन पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत नहीं किया जा सका था। अब शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।  इन्हें मिला पुरस्कार प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले से आशा बुडाकोटी, उत्तरकाशी से संजय कुमार कुकसाल, देहरादून से ऊषा गौड़, हरिद्वार से संजय कुमार, टिहरी से उत्तम सिंह राणा, चंपावत ...

जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी नगर में हुआ संपन्न।

Image
जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता  जनपद पौड़ी की जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में किया गया। पौड़ी के सभी विकासखंडों से आए प्रतिभागियों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।  राज्य परियोजना अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड तथा जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में 2 सितंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में विषय श्री अन्न. एक मूल्यवर्द्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार (Millets: A super Food or a Diet Fad)  विषय पर विज्ञान सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत DEO पौड़ी एवम् डॉक्टर मनीष उनियाल एसोसिएट प्रोफेसर बी जी आर कैंपस HNBGU श्रीनगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इंटर कॉलेज पौड़ी के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवम् जीजीआईसी पौड़ी की बालिकाओं के द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करते प्रधानाचार्य महोदय मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में millets के फायदे और उनमें मौजूद पोषक तत्व एवम् खनिज लवण होते है, और अपने दैनिक जीवन में millets ...

शैलेश मटियानी पुरस्कार ...उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर मिलेगा शैलेश मटियानी शैक्षिक पुरस्कार, राज्यपाल करेंगे सम्मानित

Image
  शिक्षक दिवस पर आगामी 5 सितम्बर को देहरादून स्थित राजभवन में प्रदेशभर के 17 शिक्षकों को प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 10, माध्यमिक के 06 और प्रशिक्षण संस्थान से 01 शिक्षक को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) पुरस्कृत करेंगे।    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री दो. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक, विभाग की ओर से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी, लेकिन इन पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत नहीं किया जा सका था। अब शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी जिले से आशा बुडाकोटी, उत्तरकाशी से संजय कुमार कुकसाल,  देहरादून से ऊषा गौड़, हरिद्वार से संजय कुमार, टिहरी से उत्तम सिंह राणा, चंपावत से रवीश चंद्र पंचौली, बागेश्वर से सुरेश चंद्र सती,  पिथौरागढ़ से गंगा आर्य नैनीताल से डॉ. आशा बिष्ट माध्यमिक शिक्षा उत्...